मुजफ्फरनगर। महाकाल भैरव जयंती के पावन अवसर पर नदी रोड स्थित श्री त्रिपुर बाला सुंदरी सिद्ध शक्ति पीठ पर महाकाल भैरव बाबा का सूरा से अभिषेक किया गया।गोरक्ष आराध्य दर्पण के गुरुजी प्रवीण गर्ग व मनोज सैनी के संयोजन में सभी कार्य बाबा की कृपा से निर्विघ्न संपन्न हुआ।
इस मौके पर गुरुजी प्रवीण गर्ग ने बताया कि बाबा काल भैरव का अभिषेक सभी बाधाओं, कष्टों, संकटों व तंत्रों को दूर करता है। भैरव बाबा के अभिषेक से पहले मां काली को सूरा से धार चढ़ाई जाती है। इससे मां काली और उनके सुपुत्र भैरव बाबा का आशीर्वाद भक्तों को प्राप्त होता है। इस पावन मौके पर मुख्य रूप से रोहन मित्तल, प्रफुल्ल भटनागर, गगन तायल, केशु तायल और विद्वान ब्राह्मणों की टीम शामिल रही।