सीओ सिटी राजेश ने पुलिसकर्मियों के साथ की बैठक

Update: 2020-09-04 09:48 GMT

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनर के सीओ सिटी राजेश कुमार द्विवेदी ने आज थाना सिविल लाईन में पुलिस पेंशनर्स के साथ बैठक की। उन्होंने पुलिस पेंशनर्स की समस्याओं एवं निस्तारण के लिये चर्चा की।

सीओ सिटी राजेश कुमार द्विवेदी ने पुलिस पेंशनर्स द्वारा उपलब्ध कराई गई समस्त समस्याओं को सुना। उसी दौरान पुलिस कर्मचारियों ने अपराध उन्मूलन अभियान हेतु पुराने अनुभव के आधार पर कुछ सुझाव तथा जानकारी दी। सीओ सिटी राजेश द्विवेदी ने पुलिसकर्मियों का कहा कि आपके विचारों को सम्मिलित किया जायेगा। इस अवसर पर थाना सिविल लाईन के प्रभारी निरीक्षक डीके त्यागी समेत कई अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। प्रभारी निरीक्षक डीके त्यागी ने बैठक में आये समस्त पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया।

Similar News