मीरापुर पुलिस ने चैक किये बैंक, बिना मास्क घूम रहे लोगो का किया चालान

मीरापुर थाने के कार्यवाहक थानाध्यक्ष व एसएसआई जितेन्द्र शर्मा व उनकी पुलिस टीम ने कस्बे में सभी बैंकों व माइक्रो एटीएम की गहनता से चेकिंग की।

Update: 2020-07-01 11:26 GMT

 मीरापुर / नईम चौधरी । मीरापुर पुलिस टीम ने आज बुधवार को कस्बा मीरापुर एंव इलाके गांवों के आप पास सभी बैंकों की गहनता से चैकिंग कर लोगो को सोशल डिस्टेन्स का पालन करने के लिए अपील की गई। पुलिस ने बैंक के बाहर खड़े लोगो से पूछताछ भी की।





लॉकडाउन के बाद से पुलिस के आला अफसर अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों को समय समय पर आदेशित कर रहे है। इसी कड़ी में आज मुज़फ्फरनगर जनपद के मीरापुर थाने के कार्यवाहक थानाध्यक्ष व एसएसआई जितेन्द्र शर्मा व उनकी पुलिस टीम ने कस्बे में स्थित भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक कैथोड़ा , कॉपरेटिव बैंक, सहकारी बैंक, सेंट्रल बैंक पंजाब नेशनल बैंक मीरापुर तथा गांव सम्भलहेड़ा व कुतुबपुर के सभी बैंकों व माइक्रो एटीएम की गहनता से चेकिंग की। पुलिस टीम ने लोगो से अपील की है कि अगर आप पैसे लेकर आते या जाते समय किसी घटना का आपको अंदेशा है तो आप तुरन्त उसकी सूचना थाने को दे ।पुलिस आपकी मदद करेगी। एसएसआई जितेंद्र शर्मा ने लोगो से अपील की की आप पैसे लेकर चलते टाइम सतर्क रहें।

पुलिस ने बैंक स्टाफ एंव ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का कहा। इस दौरान पुलिस ने बिना मास्क के घूम रहे 10 लोगो का चालान भी किया और लोगो को हिदायत दी कि बिना मास्क के लोग घरों से ना निकले।

 

Tags:    

Similar News