शहीद कमांडेंट विकास सिंघल को सपाईयों ने दी श्रद्धाजंलि

शहीद हुए मुजफ्फरनगर के लाल विकास सिंघल का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पचैंडा पहुंचा तो उन्हें श्रद्धाजंलि देने वालों का सैलाब उमड पडा

Update: 2020-12-15 13:23 GMT

मुजफ्फरनगर। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमलें में शहीद हुए मुजफ्फरनगर के लाल विकास सिंघल का पार्थिव शरीर आज जैसे ही उनके पैतृक गांव पचैंडा पहुंचा तो उन्हें श्रद्धाजंलि देने वालों का सैलाब उमड पडा।

समाजवादी पार्टी की ओर से जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट, पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, पूर्वमंत्री महेश बंसल, नगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट, नगर उपाध्यक्ष जनार्दन विश्वकर्मा, नीरज बंसल, रचित गोयल आदि ने शहीद विकास गोयल के पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ाते हुए अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रतिनिधि के तौर पर शहीद विकास सिंघल को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों से मुलाकात कर दुख की इस घड़ी में हर समय खड़े रहने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर के वीर सपूत शहीद विकास सिंघल की वीरता भरी शहादत पर पूरे देश का गर्व है।

रिपोर्ट:सत्येन्द्र ठाकुर

Similar News