लो जी अब बज गई जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव की डुगडुगी

पंचायत चुनाव की राजनीतिक गतिविधियां एक बार फिर से जोर पकड़ गई हैं और जोड़-तोड़ की नीति का सहारा लेना शुरू कर दिया गया है

Update: 2021-06-03 07:08 GMT

मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद ग्राम प्रधानों ग्राम पंचायत सदस्यों की शपथ ग्रहण और पहली बैठक संपन्न हो जाने के पश्चात अब जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पदों के चुनाव की तिथियों का एलान कर दिया गया है। जिसके चलते पंचायत चुनाव की राजनीतिक गतिविधियां एक बार फिर से जोर पकड़ गई हैं और जोड़-तोड़ की नीति का सहारा लेना शुरू कर दिया गया है।

बृहस्पतिवार को पंचायती राज विभाग की ओर से जिला पंचायत के चेयरमैन और ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव के कार्यक्रम का एलान कर दिया गया है। पंचायती राज विभाग की ओर से जारी की गई अधिसूचना के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आगामी 5 जुलाई को जिला पंचायत सदस्यों द्वारा वोट डाले जाएंगे। ब्लाक प्रमुख पद के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य 15 जुलाई को अपने वोट डालकर ब्लाक प्रमुख का निर्वाचन करेंगे। पंचायती राज विभाग की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव की अधिसूचना और मतदान व निर्वाचन की तारीखें घोषित कर दिए जाने के बाद अब एक बार फिर से प्रदेश के गांव देहात में पंचायती चुनाव की गतिविधियां जोर पकड़ गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पद के दावेदार अपनी-अपनी गोटियां बिछाते हुए अधिक से अधिक मतदाताओं को अपने पाले में खींचने की कोशिशों में जुट गए हैं। ग्रामीण राजनीति एक बार फिर से मुखर होते हुए चुनावी गतिविधियों में व्यस्त हो चली है। गांव की चैपालों व विभिन्न स्थानों पर होने वाली हुक्का बैठकों में फिर से पंचायत चुनाव की चर्चा होने लगी है और लोग जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव की जोडतोड की राजनीति की तरफ टकटकी लगाए हुए देखने लगे हैं। हालांकि अभी सभी राजनीतिक दलों की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख उम्मीदवारों के नामों को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले गए हैं। लेकिन भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा करनी शुरू कर दी है। मुजफ्फरनगर में डॉक्टर वीरपाल निर्वाल को अपना प्रत्याशी बनाया गया है। विपक्ष की ओर से अभी किसी एक सर्व सम्मत नाम पर सर्वानुमति नहीं बन पाई है।

Tags:    

Similar News