जयंत चौधरी और शाहिद सिद्दीकी को मुजफ्फरनगर आने से रोका

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी और शाहिद सिद्दीकी को मुजफ्फरनगर मेरठ हाइवे के पास टोल प्लाजा पर मुजफ्फरनगर पुलिस ने रोक दिया

Update: 2019-12-25 12:07 GMT

मुजफ्फरनगर जिला मुजफ्फरनगर में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ में हुई हिंसा में मारे गए मज़लूम के घर जा रहे राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी और शाहिद सिद्दीकी को मुजफ्फरनगर मेरठ हाइवे के पास टोल प्लाजा पर मुजफ्फरनगर पुलिस ने रोक दिया ।

मौके पर मुस्तैद मुजफ्फरनगर एसपी सिटी सतपाल अंतिल, सिटी मजिस्ट्रेट ने धारा 144 का हवाला देते हुए धारा 144 का नोटिस थमाया। इस दौरान टोल प्लाजा पर राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प हुई। पुलिस ने राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की लेकिन राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी के काफिले में मौजूद एक्स मिनिस्टर  धर्मवीर बालियान, राजपाल बालियान, नवाजिश आलम जिलाध्यक्ष अजिल राठी, सुधीर भारतीय, हर्ष राठी आदि कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए।थे।

आखिरकार पुलिस ने  बड़ी मशक्कत के बाद राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी और शाहिद सिद्दीकी को मुजफ्फरनगर की सरहद के बाहर छोड़ दिया। इसके बाद जयंत चौधरी और शाहिद सिद्दीकी दिल्ली के लिए रवाना हो गए।


Tags:    

Similar News