गन्ना भुगतान के लिए DM ने कसे शुगर मिलों के पेंच-भसाना फिर फिसड्डी

गन्ना भुगतान समीक्षा में मिल एक बार फिर से किसानों का भुगतान करने के मामले में फिसड्डी निकली।

Update: 2021-07-23 07:27 GMT

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जनपद की चीनी मिलों पर किसानों के 547 करोड़ रूपये बकाया होने पर गहरी नाराजगी जताते हुए चीनी मिल अधिकारियों को 10 से 15 अगस्त तक सारा भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। गन्ना भुगतान समीक्षा में बुढ़ाना के भैसाना स्थित हिंदुस्तान शुगर मिल एक बार फिर से किसानों का भुगतान करने के मामले में फिसड्डी निकली। जिस पर किसानों के कुल बकाया का लगभग 50 प्रतिशत बाकी है।

शुक्रवार को जनपद में गन्ना भुगतान को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जनपद की सभी आठ शुगर मिलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। जिसमें जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द पूरा करना भुगतान करने के लिए चीनी मिलों के पेंच कसे। गन्ना भुगतान की समीक्षा में मुज़फ्फरनगर की 8 शुगर मिलो में भैंसाना शुगर मिल को छोड़कर सभी मिलों का लगभग भुगतान होने की और अग्रसर हुआ निकला और मिलों के अधिकारियों ने 10 से 15 अगस्त तक पूर्ण भुगतान करने का आश्वासन भी दिया है। मुजफ्फरनगर में कुल 547 करोड़ का बकाया शुगर मिलों पर है, जिसमें 325 करोड़ केवल भैंसाना स्थित बजाज शुगर मिल पर बकाया है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर में इस बार 3246 करोड रूपए का गन्ना पेराई सत्र में किसानों द्वारा चीनी मिलों को दिया गया। जिसमें से 2698 करोड रुपए का भुगतान हो चुका है, लगभग 547 करोड़ का भुगतान बकाया है, मुजफ्फरनगर में टिकोला शुगर मिल ने अपना शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया है, रोहाना, तितावी, खतौली और मंसूरपुर मिलों ने भी 90 प्रतिशत से ज्यादा भुगतान कर दिया है। खाईखेड़ी शुगर द्वारा तकरीबन 88 प्रतिशत भुगतान कर दिया है, आज जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित चीनी मिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जितना भुगतान बचा है अगले 10-15 दिनों में पूरी तरह से फाइनल कर दें। मीटिंग में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, जिला गन्ना अधिकारी आर डी द्विवेदी और सभी आठ शुगर मिलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।





Tags:    

Similar News