DM ने उछाला टॉस - बराबरी पर छूटा अफसर - उद्योगपतियों का क्रिकेट मैच
मुजफ्फरनगर स्टेडियम में आज प्रशासन और मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के बीच मैत्री मैच खेला गया, DM ने उछाला टॉस
मुजफ्फरनगर। स्टेडियम में प्रशासन और मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के बीच क्रिकेट मैच खेला गया, जो रोमांचक तरीके से टाई हो गया। शानदार मैच में प्रशासन के 111 रन के जबाव में एमसीए भी 9 विकेट पर 111 रन ही बना पाई।
मुजफ्फरनगर स्टेडियम में आज प्रशासन और मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के बीच मैत्री मैच खेला गया। मैच को प्रारम्भ कराने के लिए डीएम ने टाॅस उछाला। प्रशासन की ओर से सीडीओ आलोक यादव ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। सीडीओ आलोक यादव और आशीष ने पारी की शुरूआत की। मनोज पुंडीर द्वारा आशीष को शीघ्र ही आउट कर दिया गया। सीडीओ आलोक यादव ने शानदार स्ट्रोक लगाते हुए 25 रन बनाये। विनीत ने तेज पारी खेलते हुए सर्वाधिक 28 रन बनाए। उन्हें विकास राठी ने अपनी स्पिन के जाल में फंसाकर आउट कर दिया। एडीएम अमित सिंह ने 12 रन बनाये। एसपी सिटी विजयवर्गीय भी जल्दी आउट हो गए। पूरी टीम 111 रन बनाकर आउट हो गई। विकास राठी, भीमसेन ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मंनोज पुंडीर, रोहित, अंकुर और रवि ने 1-1 विकेट लिया।
बाद में बैटिंग करते हुए एमसीए की टीम भी निर्धारित 20 ओवर में 111 रन ही बना पाई। अमित जावला ने 28, मनोज पुंडीर ने 22 नॉट आउट, रोहन ने 16 और रवि ने 10 रन बनाये। प्रशासन की तरफ से सीडीओ आलोक यादव ने 3 और एडीएम अमित सिंह ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच सीडीओ आलोक यादव और बेस्ट बैट्समैन विनीत रहे। बेस्ट बॉलर अमित सिंह और बेस्ट फील्डर भीम कंसल रहे। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और बरेली के मंडल आयुक्त रणवीर दास भी मैच के दौरान मौजूद रहे। पुरस्कार वितरण सीडीओ आलोक यादव और अमित सिंह ने संयुक्त रूप से किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, कुशलपाल सिंह और अजय जैन भी उपस्थित रहे। कमेंट्री सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह एवं टीटू ने की।