मुकदमों का खुलासा करने में माहिर एएसपी क्यूटिक्स टिंकी का निधन

आरआई रईस खान ने जानकारी देते हुए बताया कि एएसपी रैंक क्यूटिक्स टिंकी का निधन बड़े दुख के साथ कहना पड रहा है।

Update: 2020-11-03 10:45 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद में एएसपी रैंक की एक डाॅग क्यूटिक्स टिंकी मुजफ्फरनगर पुलिस में 6 साल से तैनात थी। अचानक स्वास्थ बिगड़ जाने के कारण मेरठ में सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय रेफर कर दिया गया था उसी दौरान क्यूटिक्स टिंकी का निधन हो गया। आज पुलिस लाईन में क्यूटिक्स टिंकी को श्रद्धांजलि दी गयी।

आरआई रईस खान ने जानकारी देते हुए बताया कि एएसपी रैंक क्यूटिक्स टिंकी का निधन बड़े दुख के साथ कहना पड रहा है। आज हमारे पुलिस लाईन में एक डाॅग जिसका नाम क्यूटिक्स टिंकी था। जो लगभग 8 साल की थी। जिसका इतिहास 2014 में पोस्टिंग हुई थी। क्यूटिक्स टिंकी ने लगभग 47 के आस-पास केस को खोले है। क्यूटिक्स टिंकी के बीमार होने के कारण मेरठ में सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय रेफर कर दिया गया था लेकिन देर रात उसका देहांत हो गया। उसी सम्बंध आज पुलिस लाईन उसका अंतिम संस्कार कर श्रद्धांजलि दी गयी।


बता दें कि क्यूटिक्स टिंकी मानव गंध पर कार्य करती थी। जिनके द्वारा अपने कार्यकाल में जनपद मुजफ्फरनगर के हत्या, लूट, चोरी, व संगीन धाराओं के 47 मुकदमों का खुलासा किया गया था। इतना ही नही क्यूटिक्स टिंकी ने जनपद शामली के दो हत्या के मुकदमों का खुलासा किया था।

रिपोर्ट- नसीम सैफी/ फिरोज अली खोजी

Tags:    

Similar News