जिलाधिकारी के आदेश पर पिछले 24 साल से चल रहा मास्टर विजय सिंह का धरना समाप्त

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने मामला दूसरे जनपद का होने के कारण उनको यहां से धरना समाप्त करने के लिए आदेश दिए थे क्योंकि ग्राम चौसाना शामली जनपद का हिस्सा है इसलिए मुजफ्फरनगर जनपद से इसका कोई वास्ता बाकी नहीं रहा है

Update: 2019-09-18 07:05 GMT

अब मास्टर विजय सिंह दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर धरना देंगे



मुजफ्फरनगर । वर्तमान में जनपद शामली के अंतर्गत ग्राम पोषणा में 4000 बीघा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ फरवरी 1996 में शुरू हुआ आंदोलन आज मुजफ्फरनगर जिला कचहरी के प्रांगण से समाप्त हो गया है।




 


दूसरे जनपद का मामला



बुधवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के आदेश पर पिछले 24 साल से धरना रात मास्टर विजय सिंह ने कचहरी परिसर से अपना धरना समाप्त कर दिया है जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने मामला दूसरे जनपद का होने के कारण उनको यहां से धरना समाप्त करने के लिए आदेश दिए थे क्योंकि ग्राम चौसाना शामली जनपद का हिस्सा है इसलिए मुजफ्फरनगर जनपद से इसका कोई वास्ता बाकी नहीं रहा है लेकिन इसके बाद भी साल 2011 में जनपद शामली मुजफ्फरनगर से अलग होने के बाद भी मास्टर विजय सिंह जिला कचहरी में धरना रथ थे धरना स्थल से अपना सामान उठाने के बाद मास्टर विजय सिंह ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जैसे उनके कार्यालय में मिलने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने मिलने से इंकार कर दिया।


मीडिया से वार्ता 



इसके बाद मास्टर विजय सिंह शिव चौक पहुंचे वहां मीडिया से वार्ता करने के दौरान उन्होंने बताया कि अब हुए हैं दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर धरना देंगे।

Tags:    

Similar News