प्रमुख सचिव ने भरतिया कालोनी में सफाई व्यवस्था व राजकीय आई टी आई का किया निरीक्षण

प्रमुख सचिव ने थाना मंसूरपुर एवं मंसूरपुर पेयजल परियोजना ग्राम अभिपुरा का किया निरीक्षण

Update: 2020-01-15 10:28 GMT

मुज़फ्फरनगर प्रमुख सचिव कृषि/नोडल अधिकारी अमित मोहन प्रसाद ने आज मलिन बस्ती भरतिया कालोनी में जाकर वहां की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए गलियों में स्थानीय लोगो से सफाई व्यवस्था के बारे में बात की। उन्होने नागरिकों से प्लास्टिक व पाॅलिथिन प्रयोग न करने की अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घर के आस पास स्वंय भी सफाई अभियान चलाये ताकि शहर स्वच्छ रहे। अनावश्क गंदगी न करे। गीले व सूखे कचरे के लिए अलग अलग डस्टबिन का प्रयोग करे। उन्होने ई ओ को निर्देश दिये कि शहर में सभी जगह सफाई व्यवस्था ठीक होनी चाहिए।

इसके पश्चात उन्होंने राजकीय आई टी आई मुजफ्फरनगर मेरठ रोड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने वहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र छात्राओं से विभिन्न ट्रेड व प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्लेसमेंट, भविष्य की सभावनाओं आदि के बारे में विस्तार से बात की।

प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने आज मंसूरपुर थाने का निरीक्षण करते हुए कार्यालय कक्ष,कम्प्यूटर कक्ष, हवालात, मेस का निरीक्षण किया। उनहोने केस डायरी, हिस्ट्रीशीट, एफआईआर व अपराधों के बारे में जानकारी की। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना में 29 गांव व 2 मजरे है। थाने में 44 कास्टेबल है 7 महिला कास्टेबल है। उन्होने बीट के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। त्यौहार रजिस्टर आदि रजिस्टर का गहनता से अवलोकर किया।

इसके पश्चात प्रमुख सचिव ने मंसूरपुर पेयजल परियोजना जोन 2 ग्राम अभिपुरा में जाकर पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होने ग्राम वासियों को दिये जा रहे पानी में के बारे में जानकारी प्राप्त की। अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि यह योजना 30 वर्ष के लिए है। परियोजना ग्राम सभा केा हैण्डओवर की जायेगी। प्रमुख सचिव ने पेयजल परियेाजना के प्रागण में वृक्षारोपण भी किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, एसडीएम अजय अम्बष्ट, सहित अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News