सिटी मजिस्ट्रेट के साथ नगर पालिका की टीम ने प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ की कड़ी कार्यवाही

11 व्यक्यिों पर लगाया गया 21 हजार 500 का जुर्माना, निरन्तर चलेगा अभियान नगर मजिस्ट्रेट

Update: 2019-11-06 01:15 GMT

मुजफ्फरनगर शहर में हो रहे प्रदूषण की रोकथाम के अन्तर्गत आज नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार व उनके साथ नगर पालिका मुजफ्फरनगर की टीम द्वारा मेरठ रोड से रूडकी रोड तक प्रदूषण फैलाने वाले दुकानदारों जिनमें बजरी रेत, कूडा जलाना व लकडी द्वारा अतिक्रमण करने पर 11 लोगो पर 21 हजार 500 रूपये का तत्काल रसीद काट कर जुर्माना वसूला गया तथा हिदायत भी दी गई। इस अभियान के अन्तर्गत शहर वासियों को प्रदूषण से होने वाले नुकसान के बारे मे भी जागरूक किया गया।


मुजफ्फरनगर नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार 


 



शहर वासियों को प्रदूषण से होने वाले नुकसान के बारे मे भी जागरूक किया गया


नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ने बताया कि काशिफ वैल्डिग वर्क रूडकी रोड पर कूडा जलाने पर 500 रूपये, प्रमोद कुमार ट्रेर्डस रूडकी रोड लकडी द्वारा अतिक्रमण 500 रूपये, सुधीर बंसल रूडकी रोड, कूडा जलाना 500 रूपये, किरण पाल रूडकी रोड कूडा जलाना 500 रूपये, नन्ना पुत्र हाजी जमील रूडकी रोड कूडा जलाना 1000 रूपये, विनाद कुमार आरा मशीन, रूडकी रोड कूडा जलाना 2000 रूपये, महावीर पांचाल रूडकी रोड रेत बजरी 5000 रूपये, रमेश पाल रूडकी रोड रेत बजरी 5000 रूपये, अनुज त्यागी रूडकी रोड रेत बजरी 5000 रूपये तथा प्रवीण कुमार लकडी द्वारा अतिक्रमण 500 रूपये, 11 व्यक्तियों से प्रदूषण वसूला गया।




 


शहर में प्रदूषण फैलाता नजर आयेगा तो तत्काल कार्यवाही की जायेगी

नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा। अगर कोई शहर में प्रदूषण फैलाता नजर आयेगा तो तत्काल कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि अपने शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने मे सहयोग दे। यह शहर हम सबका है इसलिये हमारी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है कि हम अपनी पीढी को क्या दे रहे है। हमे प्रदूषण से होने वाले नुकसान को समझना होगा और इसे खत्म करना होगा। उन्होन अपील करते हुए कहा कि प्रदूषण न फैलाये।

इस अवसर पद ईओ नगर पालिका, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, कर अधीक्षक सहित अन्य सम्बन्धत अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थें ।


Tags:    

Similar News