भयमुक्त व्यवस्था का विश्वास जगाने सड़कों पर उतरे डीएम सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव

राष्ट्रीय दिवस पर जनता के बीच एक विश्वास जागृत करने और असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश देने के लिए यह पैदल गश्त किया गया है।

Update: 2019-10-31 15:28 GMT

मुजफ्फरनगर। जनता के बीच भयमुक्त वातावरण का विश्वास जगाने के लिए त्यौहारों में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था करने के बाद अब जिला पुलिस प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट के आने वाले एक फैसले को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। जनपद के सभी थानों में दंगा नियंत्रण उपकरणों की जांच करने के बाद आज सवेरे से ही जनपद में पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ पैदल गश्त किया गया। डीएम सेल्वा कुमारी जे. और एसएसपी अभिषेक यादव पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के साथ सड़क पर उतरे और पैदल भ्रमण करते हुए लोगों को अफवाहों से दूर रहने का सख्त संदेश दिया।

जनपद में सभी थानों में सवेरे से ही फ्लैग मार्च शुरू कर दिया गया था


गुरूवार को जनपद भर में एसएसपी अभिषेक यादव के मार्ग निर्देशन में आरएएफ और पुलिस फोर्स सड़कों पर उतरी नजर आयी। जनपद में सभी थानों में सवेरे से ही फ्लैग मार्च शुरू कर दिया गया था। शहर के तीनों थानों की पुलिस फोर्स के साथ एसएसपी अभिषेक यादव और डीएम सेल्वा कुमारी जे. सड़कों पर पैदल गश्त करते हुए नजर आये। इस फ्लैग मार्च में आरएएफ के जवान भी शामिल किये गये थे। इसके अलावा डाॅग स्क्वायड भी गश्त में आगे रहा। जनपद में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार पैदल गश्त पर जोर दे रहे एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में पुलिस फोर्स एसपी सिटी सतपाल अंतिल के नेतृत्व में शिव चौक  पर एकजुट हो चुका था। जबकि पैरा मिलिट्री फोर्स आरएएफ के जवानों की एक टुकड़ी को मीनाक्षी चौक पर लगाया गया था।

पैदल गश्त के दौरान शामली चौकी पर पुलिस के लाउड स्पीकर को वायरलैस सिस्टम से कनेक्ट किये जाने की व्यवस्था को एसएसपी अभिषेक यादव ने परखा


शिव चौक से पैदल गश्त करते हुए एसपी सिटी अन्य अफसरों और तीनों थानों की पुलिस फोर्स के साथ मीनाक्षी चौक पर पहुंचे। इसके कुछ देर बाद ही यहां डीएम सेल्वा कुमारी जे. और एसएसपी अभिषेक यादव पहुंचे थे। यहां से शुरू हुआ फ्लैग मार्च शहर के संवेदनशील क्षेत्र खालापार, फक्करशाह चौक, प्रेमपुरी, ईदगाह, शामली रोड पुलिस चौकी, बघरा तांगा स्टैण्ड, हनुमान चौक, भगत सिंह रोड, सर्राफा चौराहा होते हुए शिव चौक पर पहुंचा। पैदल गश्त के दौरान शामली चौकी पर पुलिस के लाउड स्पीकर को वायरलैस सिस्टम से कनेक्ट किये जाने की व्यवस्था को एसएसपी अभिषेक यादव ने परखा। इसके बाद वह फिर से आगे बढ़ गये। शिव चौक पर निरीक्षण करने के बाद एसएसपी ने पैदल गश्त को जारी रखा और शिव चौक से रुड़की रोड की ओर बढ़ चले। नावल्टी चौराहा और अहिलयाबाई होल्कर चौराहा पर पहुंचकर इस पैदल गश्त को विराम दिया गया। यहां उन्होंने तीनों थाना प्रभारियों को पूरी तरह से सतर्क निगरानी अपने क्षेत्रों में रखने के निर्देश दिये। इस पैदल गश्त के दौरान एसएसपी अभिषेक यादव ने रास्ते में बाइक सवार संदिग्ध लोगों की तलाशी भी करायी। यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे कई बाइक सवारों को डांट फटकार करते हुए उनके चालान भी कटवाये गये।

एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा 


इस पैदल गश्त को लेकर एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि जनपद में शांति और कानून व्यवस्था के लिए आज से सभी थानों में पैदल गश्त कराया गया है। शहर में शिव चौक से अस्पताल चौराहा तक गश्त किया गया है।आज राष्ट्रीय दिवस पर जनता के बीच एक विश्वास जागृत करने और असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश देने के लिए यह पैदल गश्त किया गया है। उन्होंने बताया कि लगातार पुलिस बल, आरएएफ और पीएसी के जवानों के साथ पुलिस अफसर अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर रहे हैं। लगातार सतर्कता बरती जा रही है। ड्रोन के सहारे भी छतों पर निगरानी की जा रही है।


एसएसपी अभिषेक यादव ने लोगों से अपील की


एसएसपी अभिषेक यादव ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक सामग्री को वायरल ना करें और ना ही अफवाहों को फैलायें। सोशल मीडिया पर यदि आपको कोई आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त होती है तो इसकी जानकारी पुलिस को दें, आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जायेगी। यदि कोई ऐसी सामग्री को वायरल करता है तो उसके खिलाफ रासुका तक कार्यवाही की जायेगी। ग्रुप बहुत ज्यादा परेशान कर दिया एडमिन भी इसमें जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि थानों में दंगा नियंत्रण उपकरणों की जांच करायी गयी है। लगातार असलाह का निरीक्षण कर रिहर्सल हो रहा है। सभी थाना प्रभारियों को दंगा उपकरणों को दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया गया है। जनता में भयमुक्त वातावरण देना हमारा कर्तव्य है, हम भी जनता से उम्मीद करते हैं कि आसामाजिक तत्वों की जानकारी पुलिस तक पहुंचाये। उन्होंने लोगों को चेताया कि किसी भी मामले में कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि लगातार पुलिस जनपद में सड़कों पर उतरकर पैदल गश्त करेगी।



Tags:    

Similar News