भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस सब इंस्पेक्टर विनय शर्मा के सहयोग से दीपावली के दिये बेचने वाले ग़रीबों के लगवाएं बाजार में ठिये

खालापार चौकी सब इंस्पेक्टर विनय शर्मा की हो रही चारो तरफ प्रशंसा sab

Update: 2019-10-25 08:10 GMT

गरीबो के ठिये लगते ही उनके चेहरों पर जो खुशी थी मेरी दीवाली उसी समय मन गई.....रोहित जैन


मुजफ्फरनगर बात 23 अक्टूबर रात्रि की है। शहर का भीड़भाड़ वाला मुख्य बाजार भगत सिंह रोड, दीपावली की तैयारी, सजता हुआ बाजार, बड़े दुकानदारों की सजती हुई बाहर तक दुकानें प्रतिवर्ष की भांति बाजार की सड़क के बीच पल्ली, चादर बिछाकर सैकड़ो की संख्या में बैठे छोटे छोटे दुकानदार, जिसमे छोटे बच्चे, बुजुर्ग महिलाएं भी थी, मोमबत्ती, झालर, रंगोली के कलर, मिट्टी के दिये, अगरबत्ती, सजावट का सामान, फूल, रुई की बाती इत्यादि समान लेकर अपना ठिया लगाकर बैठ गए। इस आशय से की 2 दिन में ये सामान बिक जाए तो हमारी भी दीवाली मन जाए।




 



इसी बीच किन्हीं कारणों से कोतवाली मुजफ्फरनगर की पुलिस टीम ने इन सभी गरीब परिवारों को सख्ती से वहाँ से हटा दिया तथा जगह खाली करवा दी। क्योकि त्यौहार पर जाम की स्थिति एवम सुरक्षा की दृष्टि से ही पुलिस ने ये कदम उठाया। ठिये उठते ही ये सभी गरीब दुकानदार मायूस हो गए, सुबह से भूखे प्यासे छोटे बच्चे रोते हुए भी देखे गए। क्योकि ठिया न घिर जाए, भूख लग रही है तो कोई बात नही।




 


तभी उधर से गुजर रहे भाजपा नेता रोहित जैन ने ये सारा दृश्य देख भावुक हो गए एवं तुरन्त नगर विधायक, राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल  को सारी घटना से अवगत कराया, मंत्री कपिलदेव अग्रवाल  ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान जी से बात की।



 




 



इसी बीच रोहित जैन ने अपने साथी भाजपा सभासद अमित गोयल बॉबी, भाजपा नगर मंत्री कंवरपाल वर्मा, आदित्य वर्मा के साथ अन्य कार्यकर्ताओ को भी बुला लिया और सभी ने वहाँ डयूटी पर मौजूद सब इंस्पेक्टर विनय शर्मा से इन गरीब दुकानदारों के प्रति आग्रह किया कि इन सभी के ठिये लगने चाहिए, इनकी खुशी में ही हम सभी की खुशी है। दीवाली मनाने का अधिकार सभी को है, बड़े दुकानदारो ने तो बाहर तक दुकानें निकाल रखी है क्या ये गरीब सड़क पर भी नही बैठ सकते। इनका सामान बिकेगा तो इनकी दीवाली मनेगी।




 


सब इंस्पेक्टर विनय शर्मा बहुत भावुक हुए और बोले कि पुलिस कभी की किसी गरीब के नुकसान में नही है। अगर इन सभी का सामान बिकेगा तो हमे भी उतनी ही खुशी होगी जितनी आप सभी को होगी। आखिर हम भी इंसान है सभी का दुख दर्द समझते है, आप सभी थोड़ा इंतजार करो मुझे अपने उच्च अधिकारी का आदेश प्राप्त होने दो।

थोड़ी ही देर में सब इंस्पेक्टर विनय शर्मा को अपने उच्च अधिकारियों का निर्देश प्राप्त होते ही उन्होंने सभी गरीब दुकानदारो को सहयोग देकर और पुनः ठिये लगा लेने के लिए कहा और उनके साथ सेल्फी भी ली। सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी एवं किसी भी प्रकार का कूडा और ज्यादा अतिक्रमण सड़क पर न हो ये निर्देश भी दिए।

सब इंस्पेक्टर विनय शर्मा द्वारा किये गए इस कार्य से इनके व्यवहार की हर कोई प्रशंसा कर रहा है।

मुजफ्फरनगर के गणमान्य नागरिकों ने भी इन गरीब दुकानदारो के ठिये लगवाकर सहयोग देने के लिए भाजपा कार्यकर्ता एवम इंस्पेक्टर विनय शर्मा के साथ पुलिस टीम को बधाईयां दी।

Tags:    

Similar News