केंद्र सरकार हज यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा देने पर गंभीर : शमीम आलम
उत्तराखंड सरकार ने इस बार हज पर जाने वाले यात्रियों की संख्या मे बढोतरी की है जो आगे भी जारी रहेगी उक्त बयान शमीम आलम राज्यमंत्री,(चेयरमैन, स्टेट हज कमेटी उत्तराखंड सरकार) मुज़फ्फ़रनगर ने पैग़ाम-ए-इंसानियत के अध्यक्ष आसिफ राही के निवास पर देर रात्री एक निजी कार्यक्रम मे पहुंच कर दिये।
मुज़फ्फरनगर । केंद्र सरकार आने वाले समय मे हज यात्रियों को हज के दौरान मिलने वाली सुविधाओं मे बढोतरी और सऊदी अरब मे कोई परेशानी ना हो पूरी तरह प्रयासरत है।
इस बार के हज यात्रियों के कोटे मे भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आग्रह पर ही सऊदी सरकार ने भारतीय हज यात्रियों का कोटा पच्चीस हज़ार बढाया है।