तीन तलाक़ बिल सरकार की हठधर्मिता और ना समझी का सबूत : गौहर सिद्दीकी

तीन तलाक़ बिल सरकार की हठधर्मिता और ना समझी का सबूत है की इस्लाम के बारे में अज्ञानता तथा इस बिल के विरोध में खड़ी पार्टीयो और विश्वास घातियों के कारण राज्य सभा मे भी लाख सरकार को आईना दिखाने के बाद भी यह पास हो गया इसके सरकार ने हर हथकंडे अपनाये तथा यह इतिहास में सविधान की मान्यतों व एक वर्ग की आस्थाओं पर कुठाराघात है

Update: 2019-07-31 07:33 GMT

मुजफ्फरनगरराज्यसभा में तीन तल़ाक बिल पारित होने पर जिला मुजफ्फरनगर के प्रसिद्ध समाज सेवी और सेक्यूलर फ्रंट के अध्यक्ष गौहर सिद्दीकी ने अपनी प्रतिक्रिया एक शेर से की


   " बिगड़ती है जब ज़ालिम की नीयत
   नही काम आती है दलील-ओ- हुज़्ज़त "



मुजफ्फरनगर के प्रसिद्ध समाज सेवी और सेक्यूलर फ्रंट के अध्यक्ष गौहर सिद्दीकी ने आगे मीडिया को मुखातिब होकर कहा तीन तलाक़ बिल सरकार की हठधर्मिता और ना समझी का सबूत है की इस्लाम के बारे में अज्ञानता तथा इस बिल के विरोध में खड़ी पार्टीयो और विश्वास घातियों के कारण राज्य सभा मे भी लाख सरकार को आईना दिखाने के बाद भी यह पास हो गया इसके सरकार ने हर हथकंडे अपनाये तथा यह इतिहास में सविधान की मान्यतों व एक वर्ग की आस्थाओं पर कुठाराघात है।


Full View


जबरदस्ती थोपकर दोहरा मापदण्ड अपनाया


सरकार जल्दी में है समझी ही नही की सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक सिटिंग में तीन तलाक़ अमान्य है तो फिर यह क्या नज़रिया है की आप किसको बिना अपराध के ही जेल भेजने की तैयारी कर रहे है बिल में आप एक वर्ग को शामिल किए बिना कैसे ऐसे कानून को थोप सकते हैजिसमे कोई अपराध ही ना घटित हो एक सिटिंग में तीन तलाक़ जिसको खुद इस्लाम मना करता है तो क्यो आप इसे जबरदस्ती थोपकर दोहरा मापदण्ड अपनाये है कि एक तरफ एक साल की सज़ा दूसरी तरफ तीन साल की सज़ा करके अपराध पर धार्मिक चश्मे चढ़ाए है। क्या आप ऐसे ही एक वर्ग का विश्वास जीतना चाहते है बन्द कीजिये मुस्लिम महिलाओं को बदनाम करना क्या आप पहलू खान, तबरेज़ अकबर के परिवार की महिलाओं को राहत देकर उनको न्याय दे सकते हो ?

नही असल मकसद कुछ और है आप पैरोकार हो शहीद हेमन्त करकरे को आतंकी बताने वालों के? आप महिला सशक्तिकरण की बात करते है लेकिन उन्नाव रेप कांड पर खामोशी है आपके मंत्री रेप कांड कर दोषियों के फेवर धरने देगे आपके सांसद रेप के दोषियों से जेल में मिलेंगे और बात महिला सशक्तिकरण की न्याय की ।


आप महिला सशक्तिकरण की बात करते है लेकिन उन्नाव रेप कांड पर खामोशी है



सरकार तीन तल़ाक बिल पर पुनर्विचार करे और इसकी विसंगतियों को दूर करे


हम मांग करते है की संविधान से खिलवाड़ बन्द हो इस बिल पर सरकार पुनर्विचार करे इसकी विसंगतियों को दूर करे और बिल में नया संशोधन लाये हमें मिली इस बिल पर देश के एक वर्ग को विश्वास में ले साथ ही सँविधानिक मान्यताओ के अधिकारों में व मज़हबी आस्थो में दखल देना बंद करे।


यह देश सबका है

Tags:    

Similar News