श्रद्धा ने कराया 'दिवाली' फोटोशूट- देखें उनकी हॉट तस्वीरें
बात अगर कुण्डली भाग्य की हो और श्रद्धा आर्या का जिक्र ना हो यह तो नाइंसाफी होगी।;
मुंबई। बात अगर कुण्डली भाग्य की हो और श्रद्धा आर्या का जिक्र ना हो यह तो नाइंसाफी होगी। कुंडली भाग्य फिल्म श्रद्धा टीवी का एक जाना माना चेहरा है। कुंडली भाग्य तो टीआरपी में टॉप पर रहता ही है साथ ही साथ श्रद्धा आर्या की लोकप्रियता भी टॉप पर है। सोशल मीडिया पर एक्टिव श्रद्धा हर दिन अपने फैंस के लिए कुछ खास पोस्ट करती रहती है। इस बार श्रद्धा ने अपने दिवाली फोटोशूट से सनसनी फैला दी है। दिवाली के लिए कराए गए अपने स्पेशल फोटो शूट में श्रद्धा बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत दिख रही है। चुलबुली और दिलकश अदाओं वाली श्रद्धा की आइए देखें उनकी कुछ फोटोज।