आलिया नहीं ये चांदनी हैं नकल ऐसी कि असल लग रहीं

आलिया इन दिनों अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर लाइमलाइट में हैं,आलिया भट्ट के कई ऐसे फैन हैं जो उनका अंदाज फॉलो करते हैं

Update: 2022-09-17 04:45 GMT

मुंबई। आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर लाइमलाइट में हैं। आलिया भट्ट के कई ऐसे फैन हैं जो उनका अंदाज फॉलो करते हैं। वहीं हाल ही में आलिया की एक चाहने वाली ने उनकी नकल उतारी है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लड़की चांदनी द्वारा की गई मिमिक्री फैन्स को हंसने पर मजबूर कर रही है। इस वीडियो को देख यूजर्स कमेंट करते थक नहीं रहे हैं। हाल ही में चांदनी ने फिल्म ब्रह्मास्त्र में आलिया भट्ट के ईशा के किरदार की मिमिक्री करती दिखाई दे रही हैं। जहां वे उनका डायलॉग बोलती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के शेयर करने के साथ ही वे लिखती हैं ईशा तुम्हारा बटन है। इस वीडियो में चांदनी का अंदाज देख फैन्स तो हंस हंस कर लोटपोट हो गए हैं। इस आर्टिस्ट ने आलिया की नकल एक दम हूबहू उतारी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा गजब हो गया ये तो आलिया को भी देखना चाहिए ये वीडियो तो वहीं दूसरे यूजर तो जमकर हंसी के इमोजी शेयर कर रहे हैं। (हिफी)

Tags:    

Similar News