बर्थडे स्पेशल-अभिनेत्री को PM मोदी ने भेजी चिट्ठी-जानें क्या लिखा?

बाॅलीवुड अभिनेत्री को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चिट्ठी के जरिये बर्थडे विश किया है।

Update: 2021-06-15 14:15 GMT

नई दिल्ली। बाॅलीवुड अभिनेत्री किरण खेर का जन्म 14 जून, 1952 को पंजाब में हुआ था। किरण खेर का कैंसर का इलाज चल रहा है। उनके बेटे सिकंदर और अनुपम खेर बीते दिनों उनका हेल्थ अपडेट दे चुके हैं। उन्होंने बताया था कि किरण अब बेहतर हैं। किरण खेर ने बर्थ डे पर मिले फैंस के प्यार के लिए उनको वीडियो के जरिए शुक्रिया कहा था। आज उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें चिट्ठी के जरिये बर्थडे विश किया है।

किरण खेर ने पति अनुपम खेर और पुत्र सिकंदर के साथ अपना 69वां जन्मदिन मनाया। सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने उन्हें बधाई दी। इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से भेजी गई चिट्ठी फैंस के साथ किरण खेर ने शेयर की है। इस पोस्ट शेयर करते वक्त उन्होंने केप्सन में लिखा है कि मेरे बर्थडे पर दिल को छू लेने वाली बधाई भेजने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से भेजी गई चिट्ठी में लिखा है कि  किरण खेर जी, बर्थडे पर मेरी हार्दिक बधाईयां स्वीकार करें। इस मौके पर आपके दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह सदैव आपकी रक्षा करें। समाज हित में किये गये वर्कों से आपका जीवन कीर्तिमय और सार्थक अने। आप अपने अनुभव व नेतृत्व से राष्ट्र को नई ऊंचाई पर पहुंचाती रहे। आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना के साथ एक बार पुनरू आपको जन्मदिन की अनेक शुभकामनाएं। आपका नरेंद्र मोदी।

Tags:    

Similar News