फिल्म की कहानी को महत्वपूर्ण मानते हैं आयुष्मान खुराना

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि वह फिल्म की कहानी को बेहद महत्वपूर्ण मानते हैं।

Update: 2021-12-25 07:35 GMT

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि वह फिल्म की कहानी को बेहद महत्वपूर्ण मानते हैं।

आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' को लेकर चर्चा में हैं। आयुष्मान खुराना ने कहा, "मेरे लिए फिल्म की कहानी हमेशा किरदार के ऊपर होती है। मैं किरदार को देखकर फिल्म नहीं करता, बल्कि कहानी देखकर फिल्म करता हूं। उस कहानी के अंदर अपने किरदार को कैसे ढालूं, वह एक मुहिम होती है। लेकिन सबसे ऊपर कहानी होती है।"

आयुष्मान खुराना ने कहा, "मेरे लिए हर फिल्म बहुत अहम होती है, क्योंकि हर फिल्म किसी न किसी मुद्दे पर होती है। मेरी फिल्में लोगों तक पहुंचे और उनकी सोच बदलने में कामयाब हों, तब उसको फिल्म की कामयाबी ही आंकता हूं। चंडीगढ़ करे आशिकी तो बहुत अहम है, क्योंकि दर्शकों का इसे बहुत प्यार मिल रहा है। काम की तारीफ हो, तब अच्छा ही लगता है।"


वार्ता

Tags:    

Similar News