दूसरे पति से तलाक की खबरों के बीच Daljit की मांग मे दिखा किसका सिंदूर?

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने मांग में सिंदूर लगाए एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर की है।

Update: 2024-05-09 14:56 GMT

एंटरटेनमेंट डेस्क, सहारनपुर। इंडियन टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने मांग में सिंदूर लगाए एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर की है। जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि दलजीत कौर और निखिल पटेल फिर से एक हो गए हैं।


एक साल के अंदर ही उड़ने लगी थी तलाक की खबरें

टीवी की बहुरानी दलजीत कौर ने 18 मार्च 2023 को NRI बिजनेसमैन निखिल पटेल (Nikhil Patel) संग दूसरी शादी रचाकर नई लाइफ की शुरुआत की थी। शादी के करीब एक महीने बाद दलजीत (Daljit Kaur) अपने बेटे जेडन को लेकर पति निखिल संग अफ्रीका में ही शिफ्ट हो गई थी। लेकिन एक साल भी पूरा नहीं हुआ था और साल 2024 के शुरुआत में इस कपल की शादी को लेकर तलाक की खबरें सामने आने लगी थी। इन तलाक की खबरों को हवा तब मिली जब दलजीत कौर और निखिल पटेल के सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर देखा गया कि दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो किया हुआ है। एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम से पति का सरनेम भी हटा दिखा।




दलजीत की इंस्टाग्राम स्टोरी कर रही है फिर से दोनों के एक होने का इशारा

'इस प्यार को क्या नाम दूं' में अंजली की भूमिका और 'काला टीका' में मंजरी के रोल से जानी-जाने वाली एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की। जिसमें दलजीत ब्लैक स्ट्रैपी वाला टॉप पहनी हुई नजर आ रही हैं साथ ही उनके हाथ में एक बुक भी दिखाई दे रही है। जिसको कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा है कि 'पढ़ाकू मोड ऑन' लेकिन जिस चीज ने सबसे ज्यादा सबका ध्यान आकर्षित किया है वो है उनकी मांग में लगा सिंदूर। जिसने अब सबको एक बार फिर सोच में डाल दिया है।


पहले पति शालीन भनोट के साथ जीता था 'नच बलिए' (Nach Baliye)

दलजीत कौर की पहली शादी शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के साथ हुई थी। 2008 में, उन्होंने चौथे सीज़न में डांस रियलिटी शो नच बलिए में भाग लिया और पूर्व पति शालिन भनोट के साथ विजेता बनीं थी।


क्यों हुआ था शालीन भनोट से तलाक ?

दलजीत कौर ने साल 2009 में टीवी एक्टर शालीन भनोट से पहली शादी की थी। लेकिन फिर साल 2015 में दोनों का डिवोर्स हो गया था। दलजीत ने डिवोर्स का कारण डोमेस्टिक वॉयलेंस (घरेलू हिंसा), दहेज प्रताड़ना और हेरेसमेंट बताया था। हालांकि, शालीन ने इन सभी आरोपों को नकारा था।


Full View


Tags:    

Similar News