अभिनेत्री का खुलासा- पहली बार पहनी बिकिनी- तो...

अपनी जिंदगी का एक खुलासा भी किया है। यह खुलासा उनके प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।;

Update: 2021-03-24 10:16 GMT

मुम्बई। बाॅलीवुड की बिंदास अभिनेत्री की सोशल मीडिया पर बिकिनी की तस्वीर तेजी के साथ वायरल हो रही है। इस तस्वीर को उन्होंने ट्वीट करते हुए अपनी जिंदगी का एक खुलासा भी किया है। यह खुलासा उनके प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

बाॅलीवुड की अभिनेत्री, माॅडल, गायिका सोफी चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से बिकिनी का फोटो शेयर किया है, जो कि तेजी से वायरल हो रहा है। इस फोटो में वह समुन्द्र के किनारे रेड बिकिनी में बैठी हुई हैं। वे बोल्ड अंदाज में बेहद आकर्षक लग रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि ज्यादातर लोगों को यह लगता है कि वह अपने शरीर को लेकर विश्वसनीय नहीं रही हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। जब उन्हें शुरूआती दौर में बिकिनी पहनने के लिए कहा गया था, तो वह बिल्कुल भी सहज नहीं थी। वे उस समय काफी असहज महसूस कर रही थीं। जब एमटीवी के दिनों में उन्हें ब्लैक कलर की बिकिनी पहनने को कहा गया था, उस सोच से ही जैसे मैं पागल हो गई थीं।

मैंने सब कुछ छोड़ने तक का मन बना लिया था। मेरे आसपास कई लड़कियां थी, जो पतली थीं। मेरे अंदर आत्मविश्वास कम था। मुझे यह समझने में काफी वक्त लगा कि खुद से प्यार करना कितनी जरूरी है। मेरे लिये ये सबसे ज्यादा फख्र की बात है कि मैं सबसे अलग हूं। सोफी चौधरी के इस फोटो बहुत पसंद किया जा रहा है।


 



 



Tags:    

Similar News