इरफान की पत्नी का छलका दर्द
इस साल बॉलीवुड की कई हस्तियों ने दुनिया से विदा ली, इनमें से एक इरफान खान भी थे।;
मुंबई। इस साल बॉलीवुड की कई हस्तियों ने दुनिया से विदा ली, इनमें से एक इरफान खान भी थे। बीते 29 अप्रैल को बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर इरफान खान का निधन हो गया था। इरफान के निधन से उनके फैंस और फैमिली को गहरा धक्का लगा था। इरफान के जाने के बाद से उनकी पत्नी सुतापा और बेटा उनकी याद में अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हैं। हाल ही में इरफान की वाइफ सुतापा ने फिर से इरफान की याद में एक इमोशनल पोस्ट पोस्ट शेयर किया है। सुतापा ने अपनी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करते हुए इरफान के लिए मैसेज लिखा है कि, जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, जब जिंदगी ब्लैक और व्हाइट नहीं थी, तो वहां मुझे तुम खड़े हुए दिखाई देते हो. तुम गले में कैमरा लटकाए लैन्स से देखते हो इरफान... (हिफी)