सत्ता संग्राम हुआ हिंसक, MLA दफ्तर में तोड़फोड़, शिंदे पोस्टर पर कालिख

महाराष्ट्र के भीतर चल रही सत्ता की लड़ाई अब हिंसक रूप लेने लगी है।

Update: 2022-06-24 13:08 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र के भीतर चल रही सत्ता की लड़ाई अब हिंसक रूप लेने लगी है। शिवसेना एमएलए के दफ्तर पर कुछ लोगों ने धावा बोलते हुए हमला कर दिया है। मेन गेट पर तोड़फोड़ करने के अलावा अहमदनगर में भी बागी विधायकों की अगुवाई कर रहे एकनाथ शिंदे की तस्वीर के ऊपर कालिख पोती गई है। बागी विधायकों के समर्थकों का आरोप है कि तोड़फोड़ करने वाले लोग शिवसेना के ही हैं।

शुक्रवार को महाराष्ट्र के भीतर चल रही सत्ता की लड़ाई चौथे दिन हिंसक मोड़ पर पहुंच गई है। मुंबई के कुर्ला इलाके में शिवसेना के एमएलए महेश कुंडालकर के दफ्तर पर कुछ लोगों ने हमला करते हुए मेन गेट पर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है। तोडफोड किये जाने की सूचना पर दौडी पुुलिस की बातों पर तोेडफोड करने में लगे लोगों पर कोई असर नही हुआ और वह पुलिस के सामने ही तोडफोड करने में लगे रहे। उधर अहमदनगर में भी शिवसेना के बागी विधायकों की अगुवाई कर रहे एकनाथ शिंदे की तस्वीर के ऊपर भी बगावत से गुस्साये लोगों द्वारा कालिख पोती गई है। इस बीच बागी शिवसेना विधायकों के समर्थकों ने आरोप लगाया है कि तोड़फोड़ करने वाले सभी लोग शिवसेना के लोग हैं।

उधर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि बागी हुए लोग सत्ता के बगैर नहीं रह सकते हैं। कभी शिवसेना के लिए मरने की बात कहने वाले आज पार्टी तोड़ने की सीमा तक पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दंभ भरते हुए कहा है कि मैंने सीएम हाऊस जरूर छोड़ा है लेकिन मुख्यमंत्री पद नहीं।

Tags:    

Similar News