टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ में गिरफ्तार

दुर्घटना सोमवार सुबह उस समय हुई जब नौका पर सवार;

Update: 2021-08-10 07:06 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन में बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के दौरान थाने के टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर च गौ तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बदमाश के कब्जे से तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की ओर से अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्यवाही करते हुए कोतवाली के टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर बदमाश और कुख्यात गौ तस्कर दीनू उर्फ दीन मौहम्मद पुत्र युसूफ निवासी मौहल्ला सफीपुर पट्टी बुढ़ाना को हल्की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा ली गई तलाशी में बदमाश के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। बुढ़ाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया है कि पकड़े गए टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर दीनू उर्फ दीन मौहम्मद के खिलाफ कोतवाली पर गोकशी, गैंगस्टर और चोरी जैसी गंभीर धाराओं में तकरीबन आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद गिरफ्तार किए गए बदमाश को जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि जनपद पुलिस की ओर से एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर वांछित और क्षेत्र में सक्रिय बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया हुआ है। जिसके चलते पुलिस अभी तक जिले के अनेक नामचीन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस की इस कार्रवाई से बदमाशों में हड़कंप मचा हुआ है।

Tags:    

Similar News