पाकिस्तान में भयानक बम ब्लास्ट- अनेक लोगों के मरने की आशंका
घायल हुए लोगों को अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
नई दिल्ली। पाकिस्तान का अशांत बलूचिस्तान एक बार फिर से भयानक बम विस्फोट के धमाके से दहल उठा है। धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी चपेट में आकर कई लोगों के मरने की आशंका जताई गई है। घायल हुए लोगों को अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
मंगलवार को पड़ोसी देश पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में जोरदार बम धमाका हुआ है। जिसमें कई लोगों के करने की आशंकाएं जताई गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह बम धमाका इतना जबरदस्त था कि उसकी चपेट में आकर अनेक लोग घायल हुए हैं। धमाके की भयावहता को देखते हुए इलाके के अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। मौके पर पहुंची राहत टीमें धमाके की चपेट में आकर जख्मी हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल पहुंचाने में लगी हुई है।