चीन का मुकाबला करने के लिए UN में और अमेरिकी बाशिंदों को रखने की जरूरत

मूल्यांक तथा उसका मुकाबला करने के लिए 2019 में विशेष दूत का पद सृजित किया था।

Update: 2020-10-01 02:04 GMT

वाशिंगटन संयुक्त राष्ट्र में चीन के प्रभाव का मुकाबला करने के लिए अमेरिकी सरकार तथा कांग्रेस (संसद) को इस विश्व संगठन में और महत्वपूर्ण पद हासिल करने के लिए काम करना चाहिए और इसके लिए वित्त पोषण करना चाहिए।

अमेरिकी संसद के चाइना टास्क फोर्स ने यह बातें कही है। टास्क फोर्स ने अपनी रिपोर्ट में बुधवार को कहा, "कांग्रेस (संसद) और प्रशासन को संरा के सिस्टम में और अमेरिकी नागरिकों को जगह दिलाने के लिए काम करना चाहिए। प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अमेरिकी कर्मचारियों की स्थिति प्राथमिक और समन्वित हो, जबकि कांग्रेस को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस प्रयास के लिए उचित वित्त पोषण हो।" टास्क फोर्स ने अनुशंसा की है कि कांग्रेस को ट्रम्प प्रशासन को संयुक्त राष्ट्र की अखंडता के लिए विशेष दूत की नियुक्त के लिए भी अधिकृत करना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि ट्रम्प प्रशासन ने संयुक्त राष्ट्र में घातक प्रभावों का मूल्यांक तथा उसका मुकाबला करने के लिए 2019 में विशेष दूत का पद सृजित किया था।

Similar News