आत्मघाती हमले में तीन लोगों की मौत, 20 घायल
पुलिस उप महानिरीक्षक अजहर अकरम के हवाले से यह जानकारी दी। श्री अकरम ने बताया कि घायलों में से 18 सुरक्षा अधिकारी थे
इस्लामाबाद । पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में मस्तुंग रोड पर फ्रंटियर कोर (एफसी) के एक चेकपोस्ट के पास रविवार को आत्मघाती हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी और 20 अन्य घायल हो गये।
स्थानीय समाचारपत्र 'डॉन' ने क्वेटा के पुलिस उप महानिरीक्षक अजहर अकरम के हवाले से यह जानकारी दी। श्री अकरम ने बताया कि घायलों में से 18 सुरक्षा अधिकारी थे जबकि दो राहगीर थे। उन्होंने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जतायी है।
श्री अकरम ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने अपनी मोटरसाइकिल पर छह किलोग्राम विस्फोटक लाद कर एफसी के काफिले के एक वाहन को टक्कर मार दी। विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गयी।
प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान टीटीपी ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
प्रधानमंत्री इमरान खान ने हमले की निंदा करते हुए एक ट्वीट में कहा, "मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिवारों के साथ है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। विदेशी समर्थित आतंकवादियों के मंसूबों को विफल करके हमें सुरक्षित रखने के लिए हमारे