अब यहाँ किये लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस......

भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गयी, लेकिन इसके कारण समुद्र में ऊंची लहरें नहीं उठीं।

Update: 2024-05-06 04:41 GMT

नई दिल्ली। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए।

इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान एवं भूभौतिकी एजेंसी ने बताया कि आज सुबह छह बजे महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गयी, लेकिन इसके कारण समुद्र में ऊंची लहरें नहीं उठीं।

एजेंसी ने शुरुआत में इसकी तीव्रता 6.1 बताई थी। एजेंसी के मुताबिक इसका केंद्र सेराम बागियान तिमुर रीजेंसी से 57 किलोमीटर दक्षिण- पूर्व में और 19 किमी की गहराई में स्थित था।

एजेंसी ने कहा कि तृतीय से चतुर्थ एमएमआई की तीव्रता के भूकंप के झटके निकटवर्ती पश्चिमी पापुआ प्रांत में भी महसूस किए गए। एजेंसी के अधिकारियों ने सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है क्योंकि भूकंप के झटकों से बड़ी लहरें नहीं उठेंगी। गौरतलब है कि इंडोनेशिया एक द्वीपसमूह राष्ट्र है, जो "पैसिफ़िक रिंग ऑफ़ फायर" नामक संवेदनशील भूकंप-ग्रस्त क्षेत्र में स्थित है।

Tags:    

Similar News