निर्वस्त्र होने के बाद कार से सड़क पर उतरी महिला ने दागी दनादन गोलियां

सड़क पर दौड़ रही कारों को निशाना बनाते हुए चलाई गई दनादन गोलियों की आवाज को सुनकर लोगों में दहशत पसर गई।;

Update: 2023-07-27 12:23 GMT

नई दिल्ली। कार में सवार होकर टोल प्लाजा के पास पहुंची महिला ने निर्वस्त्र होने के बाद सड़क पर उतरते हुए दोनों हाथों में गन थामकर तडातड गोलियां चलानी शुरू कर दी। सड़क पर दौड़ रही कारों को निशाना बनाते हुए चलाई गई दनादन गोलियों की आवाज को सुनकर लोगों में दहशत पसर गई। कारों को निशाना बनाने से पहले कार से नग्न होकर निकली महिला ने चाकू भी लहराया था। बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे अमेरिका के कैलिफोर्निया के एक टोल प्लाजा का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक कार में सवार होकर जा रही महिला जब टोल प्लाजा के पास पहुंची तो उसने इत्मीनान के साथ अपने कपड़े उतारे और निर्वस्त्र होने के बाद सड़क पर उतरी पूरी तरह से नग्न महिला ने हवा में चाकू लहराना शुरू कर दिया।

इसी बीच दोनों हाथों में गन थामकर नग्न हुई महिला दनादन गोलियां चलाने लगी। धड़ाधड़ की जा रही इस फायरिंग की आवाज को सुनकर सड़क से होकर गुजर रहे लोग बुरी तरह से डर गए। महिला ने टोल प्लाजा पर जब यह हरकत की उस समय सड़क पर काफी गाड़ियां फर्राटा भरते हुए इधर से उधर दौड़ लगा रही थी। हैरान कर देने वाली यह घटना 26 जुलाई दिन मंगलवार की होना बताई जा रही है जिसमें नग्न हुई एक महिला कार से बाहर निकलकर कैलिफोर्निया में सैन फ्रांसिस्को स्थित बे ब्रिज पर दोनों हाथों में बंदूक तान थामकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगती है।


कैलिफोर्निया हाईवे पेट्रोल के कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने 911 पर कॉल करते हुए जब इस घटना की जानकारी दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हस्तक्षेप करते हुए न्यूड हुई महिला को अपने कब्जे में लेकर कपड़े पहनाए। मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक नग्न हुई महिला ने अचानक से अपनी कार गली के बीच में रोक दी थी और हाथ में चाकू थामकर चिल्लाते हुए उसे लहराकर बाहर निकली। फिर वह दोबारा से अपनी कार में सवार हुई और ऑकलैंड की तरफ चल दी।Full View

Tags:    

Similar News