गोलीबारी में संदिग्ध सहित 3 की मौत

गोलीबारी में बंदूकधारी सहित कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई।;

Update: 2021-06-27 04:45 GMT

वाशिंगटन । अमेरिका में मैसाचुसेट्स प्रांत के विन्थ्रोप शहर में एक चोरी के ट्रक को इमारत से टकरा जाने के बाद हुई गोलीबारी में बंदूकधारी सहित कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी है।

पुलिस प्रवक्ता जॉन गुइलोफिल ने ट्वीट कर कहा, "पुलिस प्रमुख टेरेंस डेलेहंटी की रिपोर्ट है कि विन्थ्रोप पुलिस विभाग शनिवार दोपहर में हुई एक संगीन घटना की जांच कर रहा है इस घटना में तीन लोगों को गोली मारी गई थी।"

पुलिस के अनुसार घटना शनिवार को करीब 2:41 बजे उस समय जब संदिग्ध बंदूकधारी ने एक कंपनी के ट्रक को चुरा कर एक इमारत को टक्कर मार दी। इसके बाद वाहन से उतरे संदिग्ध ने दो लोगों को गोली मार दी जिससे एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई। बाद में विन्थ्रोप पुलिस ने संदिग्ध को गोली मारकर ढेर कर दिया।

पुलिस घटना की जांच कर रही है।

वार्ता

Tags:    

Similar News