न्यूजीलैण्ड की पीएम से सवाल

कोरोना मुक्त होने की घोषणा करने में सरकार ने जल्दबाजी दिखाई

Update: 2020-06-20 13:53 GMT

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड ने हाल ही में कोरोना मुक्त होने की घोषणा की थी, लेकिन अब वहां फिर से नए मामले सामने आये हैं। सरकार ने कोरोना खत्म होने की बात करते हुए सभी कड़े उपायों को हटा लिया था, मगर अब अचानक से सामने आए तीन नए मामलों ने उसकी चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में यह सवाल भी पूछा जाने लगा है कि क्या कोरोना मुक्त होने की घोषणा करने में सरकार ने जल्दबाजी दिखाई?

दुनिया में भले ही न्यूजीलैंड और उसकी प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न की एक सकारात्मक छवि पेश की जा रही हो, लेकिन हकीकत यह है कि कई मोर्चों पर सरकार की विफलता ने जनता के दिल में उसके प्रति विश्वास को कम किया है। बात केवल कोरोना के नए मामलों की नहीं है। पिछले कुछ समय में न्यूजीलैंड में हेट-क्राइम में इजाफा हुआ है। इसके अलावा, शुक्रवार को ऑकलैंड में एक निहत्थे पुलिसकर्मी की गोली मारकर की गई हत्या ने भी कानून व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। पिछले एक दशक में यह पहली ऐसी घटना है जिसमें ऑन-ड्यूटी पुलिस अधिकारी को मौत के घाट उतारा गया हो।

Tags:    

Similar News