फारूक माॅडर्न पब्लिक स्कूल में नेत्र शिविर आयोजित, 120 मरीजों ने करायी फ्री जांच

Update: 2019-09-10 09:46 GMT

मुजफ्फरनगर। सामाजिक वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में खालापार स्थित फारूक माॅडर्न पब्लिक स्कूल में आयोजित आँखों की फ्री जांच के मेडिकल कैम्प में लगभग 120 मरीजों ने अपनी आंखों की जांच करायी।

स्थानीय खालापार स्थित फारूक माॅडर्न पब्लिक स्कूल में आयोजित आँखों की फ्री जांच के मेडिकल कैम्प का शुभारंभ बाबू मंजूर अली एवं तहसीन अली असारवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मेडिकल कैम्प मे दिल्ली से आये हुए सामाजिक संस्था जेके फाउंडेशन के डॉक्टर फिरोज मलिक द्वारा कम्प्यूटर से लगभग 120 मरीजों की आखों की जांच की गई। कैम्प में हकीम अताउर्रहमान अजमली द्वारा दवाइयां दी गई और जरूरत के हिसाब से बहुत मुनासिब रेट पर चश्मे भी बनाए गए।

इस अवसर पर सामाजिक वैलफेयर सोसाइटी के उपाध्यक्ष एंव फारूक माडर्न पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य मौहम्मद अफजल ने कहा कि गरीब बस्ती मे इस तरह के फ्री मेडिकल कैम्प के आयोजन होते रहने चाहिए, इससे गरीबों की मदद हो सकेगी। मेडिकल कैम्प मे मौहम्मद अफजल, कलीम त्यागी, तहसीन अली, सामाजिक वैलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष शफीक अहमद, नफीस अहमद, मौहम्मद इकराम एडवोकेट, वरिष्ठ पत्रकार मौहम्मद गुलफाम, शमीम कस्सार, मौलाना ताहिर कासमी, महताब खान, मंजूर अली, आसिफ मलिक, दिलशाद चैधरी, नूर मोहम्मद व मोमिन अली एडवोकेट आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News