रेडियो एसडी 90.8 एफएम का संदेश-मन की उलझन को सुलझाये योग

Update: 2019-06-19 11:47 GMT

मुजफ्फरनगर। रेडियो एसडी 90.8 एफएम के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग पखवाडा अभियान पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय आयुर्वेदीक एवं यूनानी अधिकारी डाॅ रविन्द्र वर्मा ने योगासनो के माध्यम से स्वस्थ रहने के तरीके बताये। एसडी पाॅलटेक्निक के छात्रो ने भी रेडियो के स्टाफ के साथ मिलकर योग किया तथा योग के अनेको आसन किये। तथा रेडियो के माध्यम से सबको जागरूक करने का कार्य किया।

डाॅ रविन्द्र सिंह ने बताया कि योग के माध्यम से कई बीमारीयो से बचा जा सकता है तथा उनका उपचार भी किया जा सकता है। उन्होंने स्वस्थ जीवन जीने के लिए नियमित योग को अपनाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि रेडियो एसडी 90.8 एफएम द्वारा चलाये गये योग की मुहिम को आगे बढाये तथा इसमे हिस्स ले।

रेडियो एसडी 90.8 एफएम के निदेशक डाॅ सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि रेडियो एसडी 90.8 एफएम द्वारा 25 जून तक अन्तर्राष्ट्रीय योग पखवाडा मनाया जा रहा है। इस अवसर पर रेडियो एसडी 90.8 एफएम से आरजे सानू, आरजे शिवा, आरजे अवि, आरजे शिखा, कबीर, राहुल, रजब, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। 

Similar News