देश में एक दिन में 44 हजार लोगों ने दी कोरोना को मात
देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.23 फीसदी पहुंच गयी जबकि रिकवरी दर बढ़कर 97.44 फीसदी हो गई और मृत्यु दर 1.33 फीसदी है
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के नये मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक रही और इस दौरान 44 हजार लोगों ने इस महामारी को मात दी।
देश में रविवार को 25 लाख 23 हजार 089 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। अब तक 68 करोड़ 75 लाख 41 हजार 768 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,948 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 30 लाख 86 हजार 621 हो गया है। इस दौरान 43 हजार 903 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 21 लाख 82 हजार हो गई है।
इसी अवधि में सक्रिय मामले 5,174 घटकर चार लाख 4 हजार 874 पहुंच गये हैं। इस दौरान 308 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,05,989 पहुंच गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.23 फीसदी पहुंच गयी जबकि रिकवरी दर बढ़कर 97.44 फीसदी हो गई और मृत्यु दर 1.33 फीसदी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1926 घटकर 53633 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 5916 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6294767 हो गयी है, जबकि 67 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 137774 हो गया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले तीन घटकर 351 रह गये हैं जबकि अब तक स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 1412526 है और इस महामारी से 25082 लोगों की मौत हो चुकी है।
केरल में सक्रिय मामले 2273 घटकर 248346 हो गये हैं तथा 28900 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3937996 हो गयी है, जबकि 74 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 21496 हो गयी है।
कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 245 घटकर 17527 रह गये हैं। राज्य में आठ मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37409 हो गया है। राज्य में अब तक 2900228 मरीज ठीक हुए हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 33 घटकर 16282 रह गयी है तथा 18 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35018 तक पहुंच गयी है। राज्य में अभी तक 2571378 मरीज संक्रमणमुक्त हो गये हैं। आंध्र प्रदेश में 275 सक्रिय मामले घटकर 15158 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1992256 हो गयी है जबकि अभी तक इस महामारी से 13911 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 22 घटकर 8652 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 18502 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 1524917 मरीज स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले 5545 रह गये हैं, जबकि अब तक 3884 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 650114 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 368 रह गये हैं। वहीं 990711 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 13556 है।
पंजाब में सक्रिय मामले घटकर 341 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 584033 हो गयी है जबकि 16439 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 146 रह गये हैं तथा अब तक 815262 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और 10082 लोगों की अब तक इस महामारी से मौत हो चुकी है।
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले 65 रह गये हैं तथा अब तक 716033 लोगों ने कोरोना को मात दी है जबकि अब तक 9655 लोगों की मौत हुई है।
वार्ता