सेहत और दौलत दोनों देगा एलोवेरा

हमारे देश में इसका प्रयोग तो बहुत पहले से हो रहा था लेकिन योग गुरु बाबा रामदेव ने इसे व्यापक रूप से प्रचारित कर दिया। अब स्थिति ऐसी आ गयी है कि एलोवेरा का प्लेन जूस उतना मिल नहीं पाता है जितनी इसकी डिमांड है इसलिए एलोवेरा को अब लोग व्यावसायिक स्तर पर भी उगाने लगे हैं। घरो में गमले में एलोवेरा तो सभी उगाते हैं और उसका सेवन भी करते हैं लेकिन अब तो बाकायदा इसकी खेती होने लगी है। इस प्रकार एलोवेरा हमें सेहत के साथ दौलत भी दे रहा है।

Update: 2018-01-07 11:21 GMT
0

Similar News