संसद सुरक्षा चूक-आरोपी नीलम के घर दिल्ली पुलिस की दस्तक- खंगाला कमरा
संसद सुरक्षा चूक मामले में गिरफ्तार की गई आरोपी नीलम के घर दिल्ली पुलिस ने दस्तक देते हुए उसके कमरे को खंगाला।
जींद। राजधानी दिल्ली में लोकसभा की सुरक्षा की चूक के मामले में गिरफ्तार की गई नीलम के घर दिल्ली पुलिस ने दस्तक देते हुए उसके कमरे को खंगाला और वहां से कई चीजों को अपने साथ ले गई है।
दिल्ली पुलिस की एक टीम राजधानी दिल्ली में लोकसभा के बाहर प्रदर्शन करने के मामले में गिरफ्तार की गई हरियाणा के जींद की रहने वाली नीलम के घर पहुंची है। रविवार को तकरीबन आधी रात के बाद जींद में नीलम के घर दस्तक देने वाली पुलिस ने नीलम के कमरे को खंगाला। इस दौरान उचाना थाना पुलिस भी दिल्ली पुलिस के साथ नीलम के घर की छानबीन में साथ में मौजूद रही। नीलम के कमरे में घुसी दिल्ली पुलिस की टीम उसके कमरे से दो से तीन बैंक अकाउंट की कॉपी और कुछ किताबें अपने साथ लेकर राजधानी दिल्ली गई है। जींद में नीलम के मकान को खंगालने वाली दिल्ली पुलिस की टीम में स्थानीय पुलिस समेत तकरीबन 15 से 20 सदस्य शामिल थे।
छापा मार कार्यवाही करने के लिए पहुंची दिल्ली और स्थानीय पुलिस की टीम ने नीलम के मकान को खंगालने के दौरान मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाए रखी और कुछ भी बात कहने से स्वयं को बचाती रही।