दुकान में करंट फैलने से दुकानदार व उसके कर्मचारी की मौके पर मौत
इस हादसे से इलाके के दुकानदारों में शोक की लहर दौड़ गई।;
सोनीपत, हरियाणा में सोनीपत शहर के मिशन चौक पर शनिवार को भारी बरसात के चलते एक दुकान में करंट फैलने से दुकानदार नरेंद्र और कर्मचारी शुभम की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।
सुबह से हो रही मूसलाधार तेज बारिश के बीच यह हादसा हुआ, जिसके बाद आसपास के लोगों ने तुरंत बिजली निगम को सूचित कर बिजली आपूर्ति बंद करवाई।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और करंट फैलने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मृतक नरेंद्र मिशन चौक के निवासी थे, जबकि शुभम पत्थर वाली गली का रहने वाला था। इस हादसे से इलाके के दुकानदारों में शोक की लहर दौड़ गई।