गजब का पत्नी प्रेम-आधार कार्ड लेकर पेड़ पर चढ़ा पति-वैक्सीन से हो जाएगी मौत

ठीक इसी तरह देश के अलग-अलग हिस्सों में भी वैक्सीन को लेकर डर और भय का माहौल है, लोग स्वच्छा से वैक्सीन लगवाने को तैयार नहीं हैं

Update: 2021-06-25 15:46 GMT

नई दिल्ली। संक्रमण से बचाने के लिए केंद्र द्वारा राज्य सरकारों की मदद से कोरोना वैक्सीन को लेकर चलाया जा रहा जागरुकता अभियान कई बार लोगों के दकियानूसी विचारों से फेल हुआ नजर आता है। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से ऐसा ही मामला सामने आया है।

दरअसल राजगढ़ जिले के पाटन कला गांव में कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से वैक्सीनेशन कैंप लगा था, एक महिला आधार कार्ड लेकर वैक्सीन लगवाने जा रही थी। तभी उसके पति ने महिला के हाथ से आधार कार्ड छीन लिया।

कंवरलाल नाम का यह व्यक्ति पत्नी का आधार कार्ड लेकर पेड़ पर चढ़ गया। इस नजारे को देखकर पेड के नीचे लोगों की भीड़ जुट गई। पेड़ पर चढे कंवरपाल को लोग समझाते रहे लेकिन वह आधार कार्ड लेकर नीचे नहीं उतरा।

केंद्र पर टीकाकरण समाप्त होने के बाद वह नीचे उतरा, युुवक का कहना है कि टीका लगवाने से तेज बुखार आता है और टीका लगवाने वाले की मौत हो जाती है।

ठीक इसी तरह देश के अलग-अलग हिस्सों में भी वैक्सीन को लेकर डर और भय का माहौल है, लोग स्वच्छा से वैक्सीन लगवाने को तैयार नहीं हैं।

Similar News