लेखपालों की आपदा प्रबन्धन क्षमता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बख्शी का तालाब, लखनऊ में स्थित आपदा प्रबन्धन केन्द्र द्वारा सचिव एवं राहत आयुक्त, राजस्व विभाग के सहयोग से पूरे प्रदेश के प्रथम प्रत्योत्तरदाता (फस्र्ट रिसपाॅन्डर) लेखपालों के लिए आपदा प्रबन्धन क्षमता बढ़ाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में मास्टर टेªनर विकसित करने के उद्देश्य से संस्थान में 05 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण (टी.ओ.टी.) आज से शुरू हो रहा है, जिसके तहत राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार, तहसीलदार न्यायिक, सहायक प्रशासनिक अधिकारी (ए.ए.ओ.), मुख्य राजस्व सहायक (सी.आर.ए.), कानूनगों एवं आचार्य/जिला प्रशिक्षण अधिकारी, समस्त क्षेत्रीय/जिला ग्राम्य विकास संस्थान, उ0प्र0 द्वारा भाग लिया जायेगा।
यह जानकारी दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बख्शी का तालाब, लखनऊ के अपर निदेशक डा0 डी0सी0 उपाधयाय ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि इन प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन के उपरान्त तीन दिवसीय जनपद स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 01 जुलाई, 2019 से आयोजित किए जायेंगे। प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अन्र्तगत आपदा से सम्बन्धित समस्त कारणों, उपायों एवं तकनीकी विषयों से सम्बन्धित लेखपालों की क्षमता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा, जिसके अन्तर्गत प्रदेश के लगभग 14220 लेखपालों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बख्शी का तालाब, लखनऊ के अधीनस्थ प्रदेश के समस्त क्षेत्रीय/जिला ग्राम्य विकास संस्थानों द्वारा आयोजित किए जायेंगे।
अपर निदेशक ने बताया कि सम्बन्धित राज्य/जिला स्तरीय अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि वे अपने स्तर से इस प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रतिभागियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित करायें। समस्त प्रशिक्षण कार्यक्रम की समय सारणी संस्थान की वेबसाइट www.sirdup.in पर भी उपलब्ध है।