डीएम अजय शंकर पाण्डेय ने 12 नई 108 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जिलाअधिकारी अजय शंकर पांडे बताया कि दूर-दराज केवल गांव-देहात के क्षेत्रों में इन एम्बुलेंसों की खासी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।

Update: 2019-07-03 05:52 GMT


मुजफ्फरनगर। डीएम अजय शंकर पांडे व सीएमओ पीएस मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट परिसर से मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित 12 नई 108 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इन एंबुलेंस के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के मरीजों को फायदा पहुंचेगा।

जनपद में लगने वाले कावड़ यात्रा मेले में ये एंबुलेंस महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी 



डीएम अजय शंकर पांडे बताया कि जनपद में आज रवाना की गयी 12 एंबुलेंस को मिलाकर 108 एंबुलेंस की संख्या 33 हो गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी दिनों में जनपद में लगने वाले कावड़ यात्रा मेले में ये एंबुलेंस महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

108 एंबुलेंस की माॅनिटरिंग की खास व्यवस्था करें

डीएम अजय शंकर पांडे बताया कि दूर-दराज केवल गांव-देहात के क्षेत्रों में इन एम्बुलेंसों की खासी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने सीएमओं से कहा कि वे इन 108 एंबुलेंस की माॅनिटरिंग की खास व्यवस्था करें, कि इनका संचालन ठीक प्रकार हो, जिससे आमजन को इसका पूरा लाभ मिल सके। इस अवसर पर डीएम अजय शंकर पांडे व सीएमओ पीएस मिश्रा सहित एडीएम प्रसासन अमित कुमार सिंह, डॉ.गीतांजलि वर्मा, डॉ. एसके अग्रवाल, एम्बुलेंस 108 के प्रभारी सन्नी सिंह आदि मुख्यरूप से अधिकारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News