पल्स पोलियो अभियान 23 जून से
पल्स पोलियो अभियान 23 जून से शुरू होगा जो 28 दिन तक चलने वाला है। इस अभियान में 5 वर्ष तक के बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
मुजफ्फरनगर। पल्स पोलियो अभियान 23 जून से शुरू होगा जो 28 दिन तक चलने वाला है। इस अभियान में 5 वर्ष तक के बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
जैसा की विधित है कि भारत सरकार द्वारा समय-समय पर भारत को पोलियो मुक्त रखने के लिए पोलियो की खुराक पिलाई जाती रही है। जिससे भारत में एक भी बच्चा पोलियो का शिकार ना हो।
23 जून से 28 जून तक चलने वाले इस अभियान में 5.22 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए स्वास्थ विभाग ने पूरी तैयारी भी कर ली है।
प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ शरण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 5.2 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा है। जिसके लिए 162 ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया है।
इसके अतिरिक्त 46 मोबाइल टीमों को भी लगाया गया है,जो इस लक्ष्य को प्राप्त करने में कारगर साबित होगी।
जो बच्चे 23 जून को पोलियो की खुराक पीने से रह जाएंगे उनको 24 जून से टीमें घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाएगी। कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जो घर पर नहीं मिल पाते जैसे ईट के भट्टों पर अपने परिवार के साथ रहने वाले बच्चे, स्कूल, चौराहा बस स्टैंड आदि पर भी पोलियो का कैंप लगाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। डॉ शरण ने बताया कि जन्म लेने के 1 घंटे के बाद नवजात को पोलियो की खुराक पिला सकते हैं। इसके बाद छठे दसवें व 14वें सप्ताह में पोलियो की खुराक मिलानी चाहिए ।
16 से 24 माह तक के बच्चों को बूस्टर खुराक पिलानी चाहिए।