दीन दयाल उपाध्याय योजना मुजफ्फरनगर में फ्लैट हेतु आवेदन तिथि 11 जुलाई तक बढायी
पंजीकरण पुस्तिका नियम एवं शर्ते एच.डी.एफ.सी. बैंक की मुजफ्फरनगर जिले की समस्त शाखाओं से उपलब्ध होगी।
मुजफ्फरनगर । सचिव मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने बताया कि प्रधानमन्त्री आवास योजना(शहरी) के घटक भागीदारी में किफायती आवास के अन्तर्गत (जी़3) प्रकार के फ्लैट/भवन हेतु सूडा/डूडा में चयनित लाभार्थियों को दीन दयाल उपाध्याय योजना, मेरठ रोड, मुजफ्फरनगर में 02 कमरों के फ्लैट हेतु आवेदन तिथि 20.06.19 से 05.07.19 तक थी, जिसको जनता की माॅग के दृष्टिगत 11.07.2019 तक बढाई गयी है।
जनता की मांग के दृष्टिगत उक्त योजना के फार्म को क्रय करने एवं जमा करने की अवधि दिनांक 11.7.2019 तक बढायी गयी है। नियम एवं शर्ते पूर्व की भांति है।
सचिव मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने बताया कि प्रधानमन्त्री आवास योजना(शहरी) के घटक भागीदारी में किफायती आवास के अन्तर्गत (जी़3) प्रकार के फ्लैट/भवन हेतु सूडा/डूडा मे चंयनित लाभार्थियों को में दो कमरों के भवन को प्राप्त करने हेतु दिनांक 20.06.19 से दिनांक 5.07.19 तक आवेदन प्राप्त करने व बैंक में जमा किये जाने हेतु सूचित किया गया था। उन्होने बताया कि जनता की मांग के दृष्टिगत उक्त योजना के फार्म को क्रय करने एवं जमा करने की अवधि दिनांक 11.7.2019 तक बढायी गयी है। नियम एवं शर्ते पूर्व की भांति है।
पंजीकरण पुस्तिका नियम एवं शर्ते एच.डी.एफ.सी. बैंक की मुजफ्फरनगर जिले की समस्त शाखाओं से उपलब्ध होगी।