अनिल राजभर सहित पी0आर0डी0 जवानों द्वारा किया गया 370 पौधों का रोपण
वृक्षारोपण के साथ ही पौधों को सुरक्षित एवं संरक्षित करना सभी की जिम्मेदारी पीआरडी मंत्री
लखनऊ । पर्यावरण देश का ही नहीं अपितु दुनिया के लिए चिंता का विषय है, इसीलिए केवल प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन वृृहत स्तर पर किया जा रहा है। यह बात होमगार्ड्स, सैनिक कल्याण, प्रांतीय रक्षक दल, पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा दिव्यांगजन विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनिल राजभर ने आज यहाॅ पी0आ0डी0 मुख्यालय पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान कही।
अनिल राजभर ने कहा कि वृक्षारोपण का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के संतुलन को बनाये रखना है, इसीलिए सभी को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण करना तथा उन पौधों को सुरक्षित और संरक्षित करने का संकल्प भी हमें लेना है।
अनिल राजभर ने कहा प्रदेश सरकार प्रांतीय रक्षक दल के जवानों के कल्याण हेतु प्रयासरत है तथा उनके लिए सकारात्मक कार्य कर रही है। उन्होंने कहा भारत सरकार द्वारा धारा 370 हटाये जाने के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि इसलिए 370 पौधों का वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया गया है। यह एक सकारात्मक सोच को दर्शाता है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव प्रांतीय रक्षक दल डिम्पल वर्मा ने कहा कि पी0आर0डी0 मुख्यालय पर 370 जवानों द्वारा 370 टिक के (सागौन) के पौधों का रोपण किया गया है। उन्होंने कहा कि जवानों द्वारा लगाये गये प्रत्येक पौधे पर जवानों के नाम अंकित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि हम कोशिश कर रहे है कि कोई भी प्रांतीय रक्षक दल का जवान खाली न रहे सबकी ड्यूटी लगती रहे।
इस अवसर पर उपनिदेशक प्रांतीय रक्षक दल सी पी सिंह, अजात शत्रु शाही, शिल्पी पाण्डेय, मेघना सोनकर आदि के साथ पी0आर0डी0 के बड़ी संख्या में जवान उपस्थित थे।