जरूरत पड़ने पर घायलों का इलाज राज्य सरकार अपने खर्च पर दिल्ली में करायेगी : उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा
इससे पूर्व उप मुख्यमंत्री ने एनटीपीसी ऊँचाहार पहुँचकर दुर्घटना में पीड़ितों के तत्काल उपचार एवं आवश्यक व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन रायबरेली तथा शासन के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए और अस्पताल पहुँचकर इस घटना में हताहत लोगों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये तथा गम्भीर रूप से घायलों को 50-50 हजार व मामूली घायलों को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता हेतु चेक वितरित किया। साथ ही घायलों को राजकीय अस्पतालों में निःशुल्क इलाज की सुविधा देने की भी हिदायत दी।
0