भ्रष्टाचार पर सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति,भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्यवाही : ऊर्जा मंत्री
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है, प्लास्टिक मुक्त व टीबी मुक्त भारत बनाना सरकार की प्राथमिकता है तथा जल संरक्षण पर विशेष जोर दिया जा रहा है इसके लिए जन सहभागिता भी परम आवश्यक है।
मेरठ । ऊर्जा मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जिला अस्पताल में सेवा सप्ताह के अंतर्गत मरीजों को फल वितरित किए साथ ही अस्पताल परिसर में डस्ट कंट्रोलर से सफाई कर सफाई अभियान का आगाज किया।
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है, प्लास्टिक मुक्त व टीबी मुक्त भारत बनाना सरकार की प्राथमिकता है तथा जल संरक्षण पर विशेष जोर दिया जा रहा है इसके लिए जन सहभागिता भी परम आवश्यक है। उन्होंने जिला अस्पताल परिसर में आरो प्लांट को देखा जो कि ठीक प्रकार से संचालित किया जा रहा था उन्होंने आरो प्लांट के बाहर लगी टोटी से स्वयं पानी पीकर उसकी गुणवत्ता जांची। उन्होंने वहां अस्पताल में भर्ती मरीजों से अस्पताल द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में पूछा गया तो मरीजों ने अपनी संतुष्टि व्यक्त की तथा बताया कि अस्पताल में उनका इलाज अच्छी प्रकार से किया जा रहा है।
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की जीरो टोलरेंस पॉलिसी है तथा भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने वहां मरीजों से उनका कुशल क्षेम पूछा व उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।
जिला अस्पताल में रोगियों को फल वितरित कर अस्पताल में उपलब्ध सेवाओं की स्थिति व सुविधाओं का जायजा लिया। स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। रोगियों व तीमारदारों से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने का भी आह्वान किया @BJP4India @UPGovt pic.twitter.com/XxWbCYSOON
— Shrikant Sharma (@ptshrikant) September 17, 2019