नगर विकास मंत्री ने शहर के विभिन्न वार्डों में स्थित मलिन बस्तियों में किया स्थलीय निरीक्षण
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बाबू कुंजबिहारी वार्ड के सफाई कार्य के पर्यवेक्षण में तैनात सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मीरा राव तथा जोनल सेनेटरी अधिकारी दिलीप डे को निलंबित किए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही नगर अभियंता प्रभारी जोनल अधिकारी सुभाष त्रिपाठी, एस. सी. सिंह एवं गंगाराम गौतम का एक दिन का वेतन काटने के भी निर्देश दिए हैं । सफाई सुपरवाइजर (संविदा) राजीव को सेवा से पृथक किए जाने का निर्देश दिए हैं।