जिलाधिकारी के कडे निर्देश शिथिलता मिली तो परिणाम भुगतने को तैयार रहे,दो अधिकारियों को शो काॅज नोटिस जारी

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे0 ने कलैक्ट्रेट सभागार मे आज सांय गौ आश्रय स्थल एवं मनरेगा से सम्बन्धित कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को कडे निर्देश दिये कि अपने कार्य के प्रति सचेत हो जाये।

Update: 2019-07-20 01:41 GMT
Muzaffarnagar District Magistrate Selva Kumari J.

मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे0 ने कलैक्ट्रेट सभागार मे  गौ आश्रय स्थल एवं मनरेगा से सम्बन्धित कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को कडे निर्देश दिये कि अपने कार्य के प्रति सचेत हो जाये। उन्होनेक कहा कि विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यो के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी अपने पास रखे, फर्जी आंकडे प्रस्तुत न किये जाये। विभाग की योजनाओं से सम्बन्धित शासनादेशों का अध्यन भली भांति कर ले। उन्होने कहा कि किसी भी स्तर पर शिथिलता मिली तो सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उसका परिणाम भुगतने को तैयार रहे।


गौ आश्रय स्थल और मनरेगा से सम्बन्धित कार्यो की समीक्षा बैठक 


 


शिथिलता पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी को शो काॅज नोटिस जारी कर शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश

जिलाधिकारी की समीक्षा के दौरान तथ्य सामने आये कि जनपद के विभिन्न स्थानों पर गौ आश्रय स्थलों के निर्माण का कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि अपंजीकृत गौशालाओं को पंजीकृत कराया जाये। आश्रय स्थलों का निर्माण ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत निधि से भी कराया जाये। उन्होने निर्देश दिये पशु चिकित्साधिकारी प्रत्येक गौ आश्रय स्थल पर प्रतिदिन निरीक्षण कर लाॅग बुक भरेगे और पशुओं का चिकित्सीय परीक्षण करेगे। समीक्षा मेंं तथ्य सामने आया कि कसौली गौ आश्रय स्थल पर अभी शेड का कार्य बाकी है जिस पर जिलाधिकारी ने 2 दिन मे कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि अगर कुछ भी विलम्ब हुआ तो सम्बन्धित अधिकारी पर सीधे कार्यवाही की जायेगी।

2 दिन के अन्दर गौ आश्रय स्थलों पर कार्य पूर्ण किया जाये । सेल्वा कुमारी जे

जिलाधिकारी ने गौ आश्रय स्थलों के प्रभावी रूप से संचालन न होने पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को शो काॅज नोटिस जारी कर उनके विरूद्व शासन को पत्र लिखने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी अर्चना वर्मा को दिये। उन्होने कहा कि अधिकारियेां को काम करना पडेगा। नही करेगे तो कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि सभी बीडीओ, पशु चिकित्साधिकारी व सभी अधिशासी अधिकारी काम करने के लिए तैयार रहे। उन्होने निर्देश दिये कि सभी गौ आश्रय स्थलों पर व्यवस्थाएं पूर्ण कराई जाये। इस कार्य मे शिथिता बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होनेक कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता का कार्य है। प्रत्येक दशा मे पूर्ण करना पडेगा। जो भी अधिकारी या विभाग इससे जुडे है युद्वस्तर पर कार्य को पूर्ण करे।

मनरेगा के अन्तर्गत सही आंकडे न बताने पर बीडीओ बघरा को प्रतिकूल प्रविष्ट दिये जाने के निर्देश

जिलाधिकारी ने मनरेगा के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्याे की समीक्षा करते हुए बीडीओ को निर्देश दिये कि मानव दिवसों का सृजन करें उन्होने कहा कि मस्टरोल तैयार करे। समीक्षा के दौरान खण्ड विकास अधिकारी बघरा से ब्लाॅक का मनरेगा के अन्तर्गत लेबर बजट के बारे में पूछे जाने पर बीडीओ द्वारा कोई जवाब ने दिये जाने पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए बीडीओ बघरा को प्रतिकूल प्रविष्टी दिये जाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये। उन्होने कहा कि सभी बीडीओ को प्रत्येक दशा मे ं काम करना पडेगा। उनहोने निर्देश दिये कि जो कार्य किये जा रहे है उनकी जांच सोशल ऑडिट टीम लगाकर कराई जाये। उन्होने निर्देश दिये कि प्रत्येक गाव को 5 सोक पिट गढढे बनाये जाये ताकि गांव में भू-जल स्तर में सुधार एवं निकट भविष्य में जलापूर्ति, भूजल स्तर को ऊपर उठाने एवं वर्षा जल संचयन के कार्य किये जाये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अर्चना वर्मा, अपर जिलाधिकारी अमित सिंह, परियोजना निदेशक सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण व बीडीओ उपस्थित थे। 

Tags:    

Similar News