कांवड यात्रा मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में सम्मलित है : संजय कुमार मण्डलायुक्त
मण्डलायुक्त संजय कुमार, डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव व अन्य अधिकारियों के साथ कांवड यात्रा मार्ग हाईवे, सिसौना, बागोवाली, बझेडी, बझेडी अन्डरपास, इन मार्गो पर पडने वाले शिविरों, मदनी चौक, कच्ची सडक, अहिल्याबाई चौक से शिव चौक व शिवचौक पर बनाये जा रहे कांवड कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मुजफ्फरनगर । मण्डलायुक्त संजय कुमार ने कहा कि कांवड यात्रा को शांतिपूर्ण एवं सदभाव के वातावरण में सम्पन्न कराना है। उन्होने कहा कि कांवड यात्रा मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में सम्मलित है। श्रद्धालुओ/कांवड़ियों को उत्तराखण्ड की सीमा से उनके गन्तव्य तक पहुंचाने का हमारा दायित्व है।
सभी विभागीय अधिकारी अपने से सम्बन्धित सैक्टर में मौजूद रहे । मण्डलायुक्त
हमारे सभी विभागीय अधिकारी डयूटी पर मुस्तैदी से तैनात रहे। उन्हेाने कहा कि आशा है कि अधिकारीगण अपेक्षाओं पर खरे उतरेगे और अपने से सम्बन्धित दायित्वों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करेगे।
मण्डलायुक्त संजय कुमार, डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव व अन्य अधिकारियों के साथ कांवड यात्रा मार्ग हाईवे, सिसौना, बागोवाली, बझेडी, बझेडी अन्डरपास, इन मार्गो पर पडने वाले शिविरों, मदनी चौक, कच्ची सडक, अहिल्याबाई चौक से शिव चौक व शिवचौक पर बनाये जा रहे कांवड कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सभी कांवड मार्गो पर एम्बुलेंस की व्यवस्था रखी जाये । मण्डलायुक्त
उन्होने कहा कि कहीं पर भी जल भराव की समस्या उत्पन्न न होने पाये। कांवड मार्गो से कंकर हटवाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जहां से कांवड मार्ग की एण्ट्री हो साईन बोर्ड लगवाये जाये। उन्होने निर्देश दिये कि कांवडियों की सुविधा के लिए साईनबोर्ड बनवाये जाये। कांवड मार्ग पर पडने वाले ग्रामों के द्वार पर भी कांविडियों के लिए भव्य स्वागत द्वारा होना चाहिए।
कांवड यात्रा में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाये । संजय कुुमार
उन्होने कहा कि कांवड यात्रा को शंतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए सभी को साथ मिलकर कार्य करना है। उन्हेाने कहा कि कांवड लाने वाले भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे। उन्होने बताया कि कांवड यात्रा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में करायी जायेगी।
निरीक्षण में डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव, एडीएम-ई अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।