सफाई कर्मचारियों ने वेतन दिलाने को डीएम कार्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन
आरके कंस्ट्रक्शन प्राइवेट कंपनी व नगर पालिका द्वारा 300 सफाई कर्मचारियों को नगर में साफ-सफाई व्यवस्था हेतु लगाया गया था और वायदा किया था कि प्रत्येक माह की 10 तारीख को वेतन दिया जायेगा, लेकिन लगभग 3 माह से हम सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है।
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी कार्यालय पर दर्जनों महिला-पुरुष सफाई कर्मचारियों ने वेतन दिए जाने की मांग को लेकर धरना-प्रर्दशन करते हुए जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सोंपा।
आरके कंस्ट्रक्शन प्राइवेट कंपनी व नगर पालिका ने 3 माह से वेतन नहीं दिया
जिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि आरके कंस्ट्रक्शन प्राइवेट कंपनी व नगर पालिका द्वारा 300 सफाई कर्मचारियों को नगर में साफ-सफाई व्यवस्था हेतु लगाया गया था और वायदा किया था कि प्रत्येक माह की 10 तारीख को वेतन दिया जायेगा, लेकिन लगभग 3 माह से हम सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। उन्होंने मांग की है कि 3 माह का वेतन नही मिलने के कारण भुखमरी के हालात हो गये हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी ने 10 तारीख को वेतन दिलाने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक भी हमें वेतन नहीं मिल पाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि हमारा रुका हुआ वेतन जल्द से जल्द दिलाया जाए।